एकतरफा प्यार की शिकायत लेकर थाने पहुंचा लड़का, बोला- लड़की ने चुराया मेरा दिल, FIR हो दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस के पास एक ऐसा मामला आया जिसका हल बड़े से बड़े अधिकारियों के पास भी नहीं था. दरअसल नागपुर पुलिस उस वक्त असमंजस में पड़ गई जब एक शख्स अपने दिल के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. इस शख्स ने पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर कहा कि वह एक लड़की के खिलाफ केस करना चाहता है जिसने उसका दिल चुरा लिया है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले कॉलेज स्टूडेंट नागपुर शहर पुलिस के पास आया. वह लड़की पर दिल चुराने के आरोप में केस दर्ज करवाना चाहता था. यही नहीं युवक ने यह भी कहा कि पुलिस को उसके चोरी हुए दिल को ढूंढकर उसे वापस करना चाहिए. युवक के मामले को सुनकर नागपुर पुलिस के होश उड़ गए.

यह भी पढ़े- प्यार में धोखा खाई लड़की ने प्रेमी के किए टुकड़े... 

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बातचीत के बाद युवक मामले पर चर्चा के लिए तैयार हुआ. लेकिन अफसरों ने कानून की किताब खंगालने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि भारतीय कानून में इस तरह के मामले में केस दर्ज करने के लिए कोई धारा नहीं है. आखिरकार पुलिसवालों ने कहा कि उनके पास इस समस्या का कोई समाधान नहीं है.

मीडिया से बातचीत करते हुए नागपुर के पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने कहा, 'हम चोरी की गई चीजों को तो एक बार लौटा सकते हैं लेकिन कई बार हमारे पास ऐसी शिकायतें आती हैं जिसे हम भी नहीं सुलझा सकते.' पुलिस कमिश्नर ने पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान इस घटना की जानकारी दी.