नई दिल्ली, 18 दिसंबर: मौसम विभाग ने शुक्रवार को शहर में बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों के लिए रविवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बर्फीली हवाओं से शहर का पारा लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. वहीं शनिवार को फॉग के साथ बादल छाये रहेंगे, जिससे सोमवार तक यातायात बाधित रहने की आशंका है.
आईएमडी मौसम प्रणाली की तीव्रता के अनुसार चार रंग की कोडित चेतावनी हरा, पीला, नारंगी और लाल जारी करता है. आरेंज अलर्ट अधिकारियों को तैयार रहने के लिए जारी किया जाता है.यह भी पढ़े: Cold wave- ठंड और कोहरे ने उत्तर भारत की रफ्तार रोकी, सड़क, ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित.
प्रतिदिन डेटा प्रदान करने वाले सफदरजंग ऑब्र्जवेटरी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अयानगर और लोधी रोड के मौसम स्टेशनों में क्रमश: 3.5 और 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, "कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी. शहर में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और अगले तीन दिनों तक धुंध रहेगी.