कोयंबटूर में पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त, जांच शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credits:Commons/Chinch.c)

नई दिल्ली. शुक्रवार सुबह कोयंबटूर के सुंदरपुरम में हालात उस वक्त तनावपूर्ण बन गए जब पेरियार ईवी रामास्वामी (Periyar EV Ramasamy) मूर्ति को कुछ असामाजिक लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इलाके के लोगों ने देखा कि मूर्ति पर सैफरन कलर डाला गया है.माना जा रहा है कि रात में भी मूर्ति के पेंट फेका गया है. इस खबर के फैसले ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे माहौल न बिगड़े. इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से फिर तोड़फोड़, DMK प्रमुख स्टालिन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने में भी तमिलनाडु में पेरियार ईवी रामास्वामी की मूर्ति तोड़ी गई थी. इस दौरान भी जमकर विवाद हुआ था. इसके साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत ने भी पेरियार को लेकर एक बयान दिया था जिससे राजनीतिक घमासान छिड़ गया था. बावजूद इसके रजनीकांत ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था.