चेन्नई: कोयंबटूर में वर्ष 1998 में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के संबंध में बीते 20 वर्ष से फरार एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बम धमाकों में 58 लोगों की मौत हो गई थी.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को बताया गया कि तमिलनाडु पुलिस के विशेष जांच प्रभाग ने सोमवार को केरल के कोझीकोड से एनपी नूहू उर्फ मानकावू रशीद को पकड़ा.
इसमें बताया गया कि नूहू को ‘‘ खुफिया जानकारी ’’ के आधार पर पकड़ा गया. इसमें यह भी बताया गया कि वह बीते बीस वर्ष से विदेश में छिपा हुआ था. उससे पूछताछ जारी है.
कोयंबटूर में 14 फरवरी 1998 को सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे. तब वहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी दौरे पर थे.
उन बम विस्फोटों में 58 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे. जिस स्थान पर आडवाणी की चुनावी सभा होनी थी, वहां पर भी विस्फोट हुआ था.













QuickLY