Cockroach Found in Khichdi: महिला मरीज की खिचड़ी में मिला कॉकरोच, नोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल पर परिजन ने लगाया आरोप, वीडियो आया सामने (Watch Video)

नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में महिला मरीज को दी हुई खिचड़ी में कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई है. इसके महिला मरीज के पती ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल मैनेजमेंट से की.

Credit-(X,@DEEPAKTHAKUR1ST)

नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में महिला मरीज को दी हुई खिचड़ी में कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई है. इसके महिला मरीज के पती ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल मैनेजमेंट से की.यह मामला उस समय चर्चा में आया जब मरीज के परिजनों ने खाने की खिचड़ी में कॉकरोच मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकाया भी गया.मरीज के रिश्तेदार विजय कुमार शर्मा के मुताबिक, उन्होंने पूजा गौतम नामक महिला को बायोप्सी के लिए सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. शाम को ऑपरेशन के बाद जब मरीज को खाना दिया गया, तो उसमें कॉकरोच पाया गया. विजय कुमार का दावा है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत की, तो हॉस्पिटल की महिला स्टाफ ने सुरक्षा गार्ड बुलाने की धमकी दी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर DEEPAKTHAKUR1ST नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Dead Cockroach Found in Food: खाने के दौरान सब्जी में मिला मरा हुआ कॉकरोच, गाजियाबाद के मसूरी के फेमस होटल का वीडियो आया सामने (Watch Video )

हॉस्पिटल के खाने में निकला कॉकरोच

वीडियो के बनाने के दौरान दी धमकी

इस घटना के वीडियो X पर शेयर किए गए. एक वीडियो में खिचड़ी के अंदर कॉकरोच स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जबकि बाकी दो वीडियो में परिजनों की ओर से स्टाफ से की गई बातचीत रिकॉर्ड की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग हॉस्पिटल की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे.

हॉस्पिटल मैनेजमेंट की सफाई

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए फोर्टिस अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उन्हें मरीज के भोजन को लेकर उठाए गए मुद्दे की जानकारी मिली है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. अस्पताल का कहना है कि वे नियमित ऑडिट और सख्त खाद्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. उनके अनुसार, स्वच्छता और देखभाल के उच्चतम मानकों को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता .मरीज के परिवार ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट के रवैये को असंवेदनशील बताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते यह कॉकरोच नजर नहीं आता, तो मरीज की तबीयत और बिगड़ सकती थी.

 

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\