Garhwa: गर्लफ्रेंड के साथ क्वार्टर में पकड़े गए CO साहब, पत्नी ने बाहर से लगाया ताला, झारखंड के गढ़वा का वीडियो आया सामने: VIDEO
CO caught with girlfriend (Credit-@dineshwar_0673)

Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले के मझीआव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार को सरकारी आवास में किसी महिला के साथ उनकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान देखा जा सकता है की सीओ जमकर महिला यानी अपनी पत्नी को डांट रहे है और वीडियो बनाने के लिए मना कर रहे है.इस दौरान जब महिला का भाई वीडियो बनाता है तो सीओ (CO) किसी शख्स से कहता है, इन्हें बाहर निकालो.

इस वीडियो (Video) के सामने आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @dineshwar_0673 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:UP: मेरठ में पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा, दोनों की कर दी धुनाई- देखें वायरल वीडियो

सीओ को पत्नी ने महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ा

पत्नी ने बाहर से लगाया ताला

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओ ( CO) प्रमोद कुमार की पत्नी डॉ. श्यामा रानी, जो पूर्व बिहार सांसद श्रीराम मांझी की बेटी हैं, को देर रात सूचना मिली कि उनके पति किसी महिला के साथ सरकारी आवास पर मौजूद हैं.करीब सुबह 4 बजे वे वहां पहुंची और दीवार फांदकर घर में दाखिल हुईं. अंदर पहुंचते ही उन्होंने पति को प्रेमिका के साथ देखा, जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.ग़ुस्से में डॉ. रानी ने दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया. अंदर फंसे सीओ प्रमोद कुमार ने कई बार दरवाज़ा खोलने की विनती की, लेकिन पत्नी नहीं मानी.घबराहट में सीओ ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर पहुंचे सीनियर अधिकारी

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस (Police) अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को हिरासत में लिया गया. इस बीच स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई और पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है.