CNG and PNG Prices Increased: महंगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल के बाद बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम
CNG and PNG Prices Increased (Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बाद सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीएनजी के दाम बढ़ने से अब सफर और महंगा हो जाएगा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सोमवार को CNG और PNG कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. CNG 70 पैसे महंगा हुआ है, जबकि PNG की कीमत में 0.91 की बढ़ोतरी हुई. नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सोमवार को कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में वृद्धि की. बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी की नई कीमत 43.40 प्रति किलोग्राम हो गई है. IGL ने पीएनजी में 91 पैसे की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब पीएनजी की नई कीमत 28.41 रुपये प्रति एससीएम होगी. LPG Price Hike: आम आदमी को फिर बड़ा झटका, एक महीने में चौथी बार बढ़े रसोई गैस के दाम, जानें लेटेस्ट रेट.

सीएनजी और पीएनजी भी हुआ महंगा:

बता दें कि 1 मार्च से रसोई गैस यानी एलपीजी में सोमवार को प्रति सिलेंडर 25 रुपये की और वृद्धि हुई. सभी श्रेणियों के LPG के दाम 1 मार्च से 25 रुपये प्रति सिलेंडर और बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG के दाम बढ़े हैं. यही कारण है कि पिछले चार दिनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं. फ्यूल कंपनियों के अनुसार दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है.