Close
Search

भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उत्पाद के साथ ही सैनिटरी फिटिंग के निर्माण में भी मथुरा बनेगा नंबर वन, सीएम योगी की ODOP पहल से मिली नई पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से उत्तर प्रदेश को दुनियाभर में एक नई पहचान मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की जान तथा आत्मनिर्भरता का आधार है. यूपी सरकार ओडीओपी को सुपर ब्रांड बनाने में भी लगातार प्रयासरत है.

Close
Search

भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उत्पाद के साथ ही सैनिटरी फिटिंग के निर्माण में भी मथुरा बनेगा नंबर वन, सीएम योगी की ODOP पहल से मिली नई पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से उत्तर प्रदेश को दुनियाभर में एक नई पहचान मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की जान तथा आत्मनिर्भरता का आधार है. यूपी सरकार ओडीओपी को सुपर ब्रांड बनाने में भी लगातार प्रयासरत है.

देश Dinesh Dubey|
भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उत्पाद के साथ ही सैनिटरी फिटिंग के निर्माण में भी मथुरा बनेगा नंबर वन, सीएम योगी की ODOP पहल से मिली नई पहचान
ओडीओपी (File Photo)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से उत्तर प्रदेश को दुनियाभर में एक नई पहचान मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की जान तथा आत्मनिर्भरता का आधार है. यूपी सरकार ओडीओपी को सुपर ब्रांड बनाने में भी लगातार प्रयासरत है. आत्मनिर्भरता का आधार, एमएसएमई की शक्ति है ओडीओपी: मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी की ओडीओपी पहल की वजह से ही आज यमुना नदी के तट पर स्थित मथुरा जनपद सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उत्पाद तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यहां की सैनिटरी फिटिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. ओडीओपी योजना की मदद से मथुरा अब सैनिटरी फिटिंग के निर्माण के हब के तौर पर आगे बढ़ रही है. वर्तमान में मथुरा की 50 से अधिक इकाइयों में सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शॉवर टैप्स, वॉटर टैंक, बाथटब, वॉटर ट्यूब व मिरर कैबिनेट का निर्माण हो रहा है.

मथुरा सैनिटरी फिटिंग के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में हुई मशहूर

मथुरा जिले में नल की टोटी इत्यादि सैनिटरी फिटिंग का निर्माण होता है. यहाँ मौजूद सैनिटरी फिटिंग उद्योग उत्पादों का उत्पादन सैंड डाई कास्टिंग विधि से करते हैं. इस जिले में लगभग 50 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग सैनिटरी फिटिंग के उत्पादन में शामिल हैं. धर्म नगरी मथुरा प्रदेश भर में सैनिटरी फिटिंग के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में मशहूर है. मथुरा में उत्पादित सैनिटरी फिटिंग में पाइप व फिटिंग, सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शावर टैप्स, वॉटर टैंक व बाथटब, फॉक्स, वॉटर ट्यूब तथा मिरर कैबिनेट शामिल हैं.

भगवान श्रीकृष्ण की साज सज्जा संबंधी उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है मथुरा

आगरा मंडल में पड़ने वाले मथुरा को भगवान श्री क़ृष्ण का जन्म स्थल भी माना जाता है. इस वजह से मथुरा हिंदुओं के अहम तीर्थ स्थल में से एक है. यहां बड़े पैमाने पर कुटीर उद्योगों में भगवान श्रीकृष्ण जी की साज सज-3 text-right no_pad">

भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उत्पाद के साथ ही सैनिटरी फिटिंग के निर्माण में भी मथुरा बनेगा नंबर वन, सीएम योगी की ODOP पहल से मिली नई पहचान
ओडीओपी (File Photo)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से उत्तर प्रदेश को दुनियाभर में एक नई पहचान मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की जान तथा आत्मनिर्भरता का आधार है. यूपी सरकार ओडीओपी को सुपर ब्रांड बनाने में भी लगातार प्रयासरत है. आत्मनिर्भरता का आधार, एमएसएमई की शक्ति है ओडीओपी: मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी की ओडीओपी पहल की वजह से ही आज यमुना नदी के तट पर स्थित मथुरा जनपद सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उत्पाद तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यहां की सैनिटरी फिटिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. ओडीओपी योजना की मदद से मथुरा अब सैनिटरी फिटिंग के निर्माण के हब के तौर पर आगे बढ़ रही है. वर्तमान में मथुरा की 50 से अधिक इकाइयों में सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शॉवर टैप्स, वॉटर टैंक, बाथटब, वॉटर ट्यूब व मिरर कैबिनेट का निर्माण हो रहा है.

मथुरा सैनिटरी फिटिंग के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में हुई मशहूर

मथुरा जिले में नल की टोटी इत्यादि सैनिटरी फिटिंग का निर्माण होता है. यहाँ मौजूद सैनिटरी फिटिंग उद्योग उत्पादों का उत्पादन सैंड डाई कास्टिंग विधि से करते हैं. इस जिले में लगभग 50 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग सैनिटरी फिटिंग के उत्पादन में शामिल हैं. धर्म नगरी मथुरा प्रदेश भर में सैनिटरी फिटिंग के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में मशहूर है. मथुरा में उत्पादित सैनिटरी फिटिंग में पाइप व फिटिंग, सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शावर टैप्स, वॉटर टैंक व बाथटब, फॉक्स, वॉटर ट्यूब तथा मिरर कैबिनेट शामिल हैं.

भगवान श्रीकृष्ण की साज सज्जा संबंधी उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है मथुरा

आगरा मंडल में पड़ने वाले मथुरा को भगवान श्री क़ृष्ण का जन्म स्थल भी माना जाता है. इस वजह से मथुरा हिंदुओं के अहम तीर्थ स्थल में से एक है. यहां बड़े पैमाने पर कुटीर उद्योगों में भगवान श्रीकृष्ण जी की साज सज्जा संबंधी उत्पाद, मंदिरों वा साधु-संन्यासियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली कंठी-मालाएं, तथा शृंगार मूर्तियों का निर्माण होता है. मथुरा के ये उत्पाद बहुत प्रसिद्ध हैं. देश व विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालु इन चीजों को खरीदते है.

2018 में सीएम योगी ने ओडीओपी योजना का किया था शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वहां के पारंपरिक शिल्पकला, विशिष्ट कृषि आदि के उद्यम को सुगठित उद्योग-कारोबार का दर्जा देने के लिए ओडीओपी योजना का शुभारंभ किया था. मंशा बिलकुल साफ थी जिलों के हुनर की परंपरा को व्यावसायिक रूप देकर हुनरमंदों को इस कदर स्वावलंबी बनाना, जिससे वह अपनी उद्यमिता के विस्तार से रोजगारदाता भी बन सकें.

तीन सालों में ओडीओपी से हर जिले में पारंपरिक उद्यम की न सिर्फ मजबूत पहचान बनी है, बल्कि इसके बाजार में भी तेजी से विस्तार हुआ है. यूपी सरकार की बहुआयामी योजना ओडीओपी को अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और उंची उड़ान मिलने जा रही है. इसके लिए पब्लिसिटी, ब्रांडिंग और मार्केटिंग की खास योजना बनाई गई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot