लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से उत्तर प्रदेश को दुनियाभर में एक नई पहचान मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की जान तथा आत्मनिर्भरता का आधार है. यूपी सरकार ओडीओपी को सुपर ब्रांड बनाने में भी लगातार प्रयासरत है. आत्मनिर्भरता का आधार, एमएसएमई की शक्ति है ओडीओपी: मुख्यमंत्री योगी
सीएम योगी की ओडीओपी पहल की वजह से ही आज यमुना नदी के तट पर स्थित मथुरा जनपद सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उत्पाद तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यहां की सैनिटरी फिटिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. ओडीओपी योजना की मदद से मथुरा अब सैनिटरी फिटिंग के निर्माण के हब के तौर पर आगे बढ़ रही है. वर्तमान में मथुरा की 50 से अधिक इकाइयों में सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शॉवर टैप्स, वॉटर टैंक, बाथटब, वॉटर ट्यूब व मिरर कैबिनेट का निर्माण हो रहा है.
मथुरा सैनिटरी फिटिंग के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में हुई मशहूर
मथुरा जिले में नल की टोटी इत्यादि सैनिटरी फिटिंग का निर्माण होता है. यहाँ मौजूद सैनिटरी फिटिंग उद्योग उत्पादों का उत्पादन सैंड डाई कास्टिंग विधि से करते हैं. इस जिले में लगभग 50 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग सैनिटरी फिटिंग के उत्पादन में शामिल हैं. धर्म नगरी मथुरा प्रदेश भर में सैनिटरी फिटिंग के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में मशहूर है. मथुरा में उत्पादित सैनिटरी फिटिंग में पाइप व फिटिंग, सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शावर टैप्स, वॉटर टैंक व बाथटब, फॉक्स, वॉटर ट्यूब तथा मिरर कैबिनेट शामिल हैं.
मथुरा जनपद श्रीकृष्ण वस्त्र उत्पाद के साथ ही सैनिटरी फिटिंग के निर्माण के लिए भी जाना जाता है। मथुरा की 50 से अधिक इकाइयों में सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शॉवर टैप्स, वॉटर टैंक, बाथटब, वॉटर ट्यूब व मिरर कैबिनेट का निर्माण होता है।#AatmanirbharBharat #VocalForLocal #ODOP pic.twitter.com/FJTu6DnVYs
— ODOP (One District One Product) (@UP_ODOP) May 18, 2021
भगवान श्रीकृष्ण की साज सज्जा संबंधी उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है मथुरा
आगरा मंडल में पड़ने वाले मथुरा को भगवान श्री क़ृष्ण का जन्म स्थल भी माना जाता है. इस वजह से मथुरा हिंदुओं के अहम तीर्थ स्थल में से एक है. यहां बड़े पैमाने पर कुटीर उद्योगों में भगवान श्रीकृष्ण जी की साज सज-3 text-right no_pad">