यूपी को निवेश हब बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाला मोर्चा, जल्द मुकेश अंबानी से होगी मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निवेश (Investment) बढ़ाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात देश के सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के प्रमुख और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से होने वाली है. मुंबई में प्रवासी उद्यमियों से बोले CM योगी आदित्यनाथ- अपनी माटी से रिश्ते को मजबूत करने का सही समय आ गया

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में निवेश की संभावनों को तलाशने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सीएम योगी से फोन पर बात की थी और यूपी में निवेश की इच्छा जताई थी. बताया जा रहा है कि निवेश पर विस्तृत चर्चा के लिए मुकेश अंबानी लखनऊ आएंगे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई दौरा काफी सफल रहा. सरकार की और से दावा किया जा रहा है कि सीएम के मुंबई दौरे से यूपी में हजारों करोड़ का निवेश आयेगा. दरअसल उद्योग जगत की हस्तियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हजारों करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव और सुझाव दिए हैं. मुख्यमंत्री ने निवेश के प्रस्तावों को राज्य सरकार को सौंपने के लिए कहा है. साथ ही उद्यमियों को आश्वासन दिया है कि उनके सुझावों को सरकार अमल में लाएगी.

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने चार क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जाहिर की. टाटा ग्रुप ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्च रिंग, धार्मिक पर्यटन के स्थानों अयोध्या और प्रयागराज में होटल्स, पैसेंजर इलेक्ट्रिक वेहीकल और सोलर मैन्यूफैक्च रिंग में निवेश की इच्छा जाहिर की है. हीरानंदानी ग्रुप, एल एंड टी ग्रुप, वन 97, यूपीडा, केकेआर इंडिया एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, सीमेंस इंडस्ट्री साफ्टवेयर इंडिया, कल्याणी ग्रुप आदि ने यूपी में निवेश की बात कही है.