
Delhi CM Rekha Gup New Bungalow: शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतने वाली रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके रहने का स्थान अभी तक तय नहीं हो पाया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाए गए शीश महल में रहने से इनकार करने के बाद उनके लिए नया बंगला ढूंढने का कार्य तेजी से चल रहा है. हालांकि, इस संदर्भ में तीन संभावित बंगलों के नाम सामने आए हैं.
यहां रह सकती हैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
सूत्रों के अनुसार, इनमें से दो बंगलें केंद्रीय दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर स्थित हैं, जहां दिल्ली बीजेपी का कार्यालय और बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी है. तीसरा बंगला उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में राजपुर रोड पर स्थित है. तीनों बंगलों की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है, और अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री को इनमें से किसी एक बंगले का चयन करना है. यह भी पढ़े: Rekha Gupta Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता? पति की आय भी जानिए
PWD ने दिए तीन विकल्प
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) और दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इन बंगलों के विकल्प दिए गए हैं, और मुख्यमंत्री कार्यालय का स्टाफ इन बंगलों का दौरा भी कर चुका है. अब, इन विकल्पों में से किसी एक बंगले को फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिन में दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए बंगला तय किया जा सकता है.
खुद सीएम रेखा गुप्ता बंगले को देखने जा सकती है
हालांकि कहा जा रहा है कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जिस बंगले में शिफ्ट होगी. वे और उनका परिवार खुद एक बार उस बंगले का दौरा करेंगे. पसंद आने पर ही उस बंगले में सीएम रेखा गुप्ता अपने परिवार के साथ शिफ्ट होने के बारे में फैसला लेंगीं.
मौजूदा समय में यहां रहती है
रेखा गुप्ता फिलहाल शालीमार बाग में अपने निजी आवास में अपने परिवार के साथ रहती हैं, जो उनका विधानसभा क्षेत्र भी है. नए बंगले की तलाश के बाद, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने परिवार के साथ वहां शिफ्ट हो जाएंगी.