Caste Based Census: सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, आज जातीय जनगणना के मुद्दे पर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से चर्चा करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रविवार की रात दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने के बाद वे बिहार के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से सोमवार यानी आज मुलाकात करेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि "जातीय जनगणना होनी चाहिए इसके लिए हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा था और उसी के लिए पीएम ने हमें सोमवार को मिलने के लिए समय दिया है. हम सब आज पीएम मोदी से जातीय जनगणना के मुद्दे पर बात करेंगे.

पीएम मोदी से मिलने वाले राजनीतिक दल के 11 सदस्यों की सूची बिहार सरकार की तरफ से पहले ही पीएम मोदी के पास भेज दी गई है. जो जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के लिए पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल में नीतीश कुमार के अलावा हर राजनीतिक दल के एक सदस्य को शामिल किया गया है. यह भी पढ़े: Caste Based Census: जनगणना को लेकर बीजेपी से बगावत के मूड में नीतीश कुमार? कहा- जाति आधारित जनगणना में सबका हित

प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री जनक राम प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की बिहार इकाई का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके अलावा आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव, विजय चौधरी (जेडीयू), जीतन राम मांझी (हम), मुकेश साहनी (वीआईपी), अजीत शर्मा (कांग्रेस), अख्तरुल इमाम (एआईएमआईएम), महबूब अल (सीपीआई-एमएल), सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार प्रधानमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे.

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात से दो दिन पहले नीतीश कुमार ने कहा कि अगर पूरे देश के लिए जातीय जनगणना का निर्णय नहीं होता है तो इस पर राज्य में अलग से करवाने पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिये, इसी पर हम सभी प्लोरधानमंत्गरी के सामने  अपनी बात रखेंगे. यह केन्द्र सरकार के ऊपर निर्भर है कि वो क्या निर्णय लेती है.

बता दें कि नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी से 4 अगस्त को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मांग पर पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा के लिए पत्र लिखा था. उनके पत्र के बाद पीएमओ कार्यालय की तरफ से पीएम मोदी से मिलने के लिए 23 अगस्त का समय दिया गया. दरअसल तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद देश में जाति आधारित जनगणना की मांग करते रहे हैं.