Bihar Domicile Policy: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में शिक्षक बहाली में लागू होगी डोमिसाइल नीति, प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी!
(Photo Credits FB)

Bihar Domicile Policy: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM  Nitish Kumar)  ने घोषणा की है कि बिहार में शिक्षक बहाली में अब डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम किया जा रहा है. शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.

सीएम ने आगे लिखा कि शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को नियमों में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है, जो TRE-4 से प्रभावी होगा. वर्ष 2025 में TRE-4 और वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा. TRE-5 से पहले STET का आयोजन भी कराया जाएगा. यह भी पढ़े: Bihar Teacher Transfer Posting: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगी रोक

बिहार के युवाओं की बड़ी जीत

मुख्यमंत्री के इस फैसले को बिहार के युवाओं की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी के अधिक अवसर मिलने की उम्मीद जगी है.

छात्रों ने डोमिसाइल नीति को लेकर किया था प्रदर्शन

इससे पहले छात्रों ने "डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि जब तक सरकार डोमिसाइल नीति लागू नहीं करती, उनका संघर्ष जारी रहेगा. उनके विरोध प्रदर्शन के चलते सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार 4 अगस्त को बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर ऐलान किया.