रांची: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने खुद को सरकारी आवास में होम क्वॉरेंटाइन किया है. अब जल्द ही उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. सीएम के अलावा, उनके प्रधान सचिव, प्रेस सलाहकार समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों ने भी एहतियातन खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. मंगलवार को हेमंत कैबिनेट के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा प्रसाद महतो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सीएम हेमंत सोरेन दोनों के संपर्क में आए थे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा प्रसाद महतो के कोरोना संक्रमित होने के बाद झारखंड सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी को लेकर झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन.
सीएम हेमंत सोरेन हुए होम क्वारंटाइन-
CM Hemant Soren has placed himself under home quarantine, also requested all officers&staff of CMO to undergo home quarantine. Entry to CM residence prohibited. CM had come in contact with state min Mithlesh Thakur who tested positive for #COVID19 y'day: Info & PR Dept, Jharkhand pic.twitter.com/eju2ROR599
— ANI (@ANI) July 8, 2020
मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ, विधायक मथुरा प्रसाद महतो को धनबाद में एक COVID अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बता दें कि झारखंड में COVID-19 का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत की खबर है. इस दौरान संक्रमण के 164 नए केस सामने आए.
इसके साथ ही प्रदेश में अब Corona संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में इस महामारी की वजह से कोयला नगरी धनबाद में दो लोगों की मौत हो गई. इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 पर पहुंच गई है.