Meghalaya: मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा, COVID-19 के कारण राज्य में हर महीने एक सप्ताह के लिए बंद रहेगी सीमा

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कई राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से फैसला लेना शुरू कर दिया है. कहीं रियात दी जा रही है तो कहीं पर पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में मेघालय (Meghalaya) की सरकार ने भी अहम फैसला लिया है. जिसके मद्देनजर कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए अब राज्य में सरकार ने अगले तीन महीनों में हर महीने एक सप्ताह के लिए मेघालय में सभी प्रवेश बिंदुओं (entry points) को बंद करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Chief Minister Conrad Sangma) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में यह फैसला सितंबर 2020 (September 2020) से शुरू होगा. दरअसल राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कई राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से फैसला लेना शुरू कर दिया है. कहीं रियात दी जा रही है तो कहीं पर पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में मेघालय (Meghalaya) की सरकार ने भी अहम फैसला लिया है. जिसके मद्देनजर कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए अब राज्य में सरकार ने अगले तीन महीनों में हर महीने एक सप्ताह के लिए मेघालय में सभी प्रवेश बिंदुओं (entry points) को बंद करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Chief Minister Conrad Sangma) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में यह फैसला सितंबर 2020 (September 2020) से शुरू होगा. दरअसल राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो गुरुवार को मेघालय में 49 सुरक्षाकर्मियों सहित 63 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,598 तक पहुंच गई. मेघायल में जहां से सबसे अधिक केस सामने आए हैं उनमें पूर्वी खासी हिल्स में 50, पश्चिमी गारो हिल्स में सात, रि-भोई में पांच और पूर्वी गारो में एक मामला सामने आया है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं, राज्य में अब तक छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है. फिलहाल 862 मरीज उपचाराधीन हैं. पूर्वी खासी हिल्स जिले में सर्वाधिक 515 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पश्चिमी गारो हिल्स जिले में 214 और रि-भोई में 100 मरीज उपचाराधीन हैं. पूर्वी खासी हिल्स जिले में उपचाराधीन 515 मरीजों में 210 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

Share Now

\