सीएम आदित्यनाथ आज आएंगे गाजियाबाद, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
CM Yogi Adityanath (Photo Credit: ANI)

गाजियाबाद, 27 मार्च : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बुधवार को गाजियाबाद आएंगे. सीएम योगी नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन में शहर के शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर समेत प्रबुद्ध वर्ग के करीब 1,500 लोग शामिल होंगे. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर 3.25 बजे गाजियाबाद पुलिस लाइन के मैदान में उतरेगा. यहां से वे कार से दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचेंगे.

सीएम योगी यहां करीब 45 मिनट तक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. इसके बाद 15 मिनट तक गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधियों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात करेंगे. यहां से सीएम योगी हिंडन एयरपोर्ट जाएंगे और राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘TMC के लोग बीजेपी नेताओं को ज्यादा अपशब्द कहते हैं’ ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी के बाद बोले दिलीप घोष- VIDEO

सीएम के गाजियाबाद आगमन की तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे हैं. भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सीएम योगी के आगमन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी गाजियाबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने के लिए नेहरू नगर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे.

भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में महानगर क्षेत्र के डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, अधिवक्ता, साहित्यकार, उद्यमियों समेत करीब 1,500 लोगों के शामिल होने की संभावना है. सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 27 मार्च (बुधवार) को हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे.