Lok Sabha Elections 2024: 'TMC के लोग बीजेपी नेताओं को ज्यादा अपशब्द कहते हैं' ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी के बाद बोले दिलीप घोष- VIDEO
Dilip Ghosh | Credit- ANI

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर अपने द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. यह मेरा राजनीतिक बयान था. मेरी भाषा को लेकर आपत्ति जताई गई है और मेरी पार्टी द्वारा मुझसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

मैं इसके लिए दुखी हूं, लेकिन पार्टी द्वारा जारी किए नोटिस का आधिकारिक रूप से जवाब दूंगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के बाद CM ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, TMC के निशाने पर आए BJP सांसद दिलीप घोष- VIDEO

TMC के लोग हमारे नेताओं को ज्यादा अपशब्द कहते हैं: दिलीप घोष

बीजेपी सांसद सांसद दिलीप घोष ने कहा कि TMC के लोग हमारे नेता सुवेंदू अधिकारी और उनके पिता को लेकर कई बार अपशब्द कह चुके हैं. क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है? TMC ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई? सुवेंदु अधिकारी एक पुरुष हैं, क्या इसलिए उन पर किए गए अपशब्द पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई?