लखनऊ. यूपी में अपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. इसके साथ ही राज्य में जंगलराज की वापसी हो गई है यह सवाल उठने लगा है. ताजा मामला गोरखपुर से सामने आया है. जिसमें छठी कक्षा के एक छात्र की अपहरण कर हत्या कर दी गई है. यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बच्चे का शव भी बरामद कर लिया है. बच्चे का अपहरण करने के बाद परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.
बता दें कि गोरखपुर के एक पान विक्रेता के बेटे का रविवार को अपहरण हुआ था. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने पान विक्रेता से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. इस कॉल के तुरंत बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क साधा और मामले की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई. लेकिन पुलिस बच्चे को बचाने में कामयाब नहीं हो सकी. पुलिस टीम और एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की. अपहरणकर्ताओं तक पुलिस जब पहुंची उससे पहले ही उन लोगों ने बच्चे की हत्या कर दी. यह भी पढ़ें-गोरखपुर में अपहृत छात्र की हत्या, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
वहीं इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आदेश सीएम ने दिए हैं. जबकि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है.