CAA: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 2 लोगों की मौत- भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां के जलागी (Jalagi) क्षेत्र में बुधवार दोपहर नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध और समर्थन कर रहे दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ भारतीय नगरिक मंच (Bharatiya Nagarik Manch) ने साहेबानगर (Sahebnagar) में आज बंद बुलाया था, और इसी दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. कई अन्य घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. CAA Protest: शाहीन बाग में पिस्टल लहराने वाले आरोपी की सफाई, कहा ‘मैं वहां सड़क खोलने की बात करने गया था’

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार मृतकों की पहचान अनारुल विश्वास (Anarul Biswas) और सलाउद्दीन शेख (Salauddin Seikh) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान क्रूड बम भी फेंके गए और कई राउंड गोलियां चलने की भी आवाज सुनी गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

गौरतलब हो कि बीते 14 दिसंबर को सूबे में सीएए के विरुद्ध हिंसक प्रदर्शन हुए थे. तब प्रदर्शनकारियों ने बसों को जलाया, रेलवे संपत्ति को क्षति पहुंचाई और सड़क व रेल मार्ग अवरुद्ध किया था. तब मुर्शिदाबाद जिले में पूर्वी रेलवे के तहत आने वाले बेलडांगा स्टेशन पर रखी रेलवे की संपत्ति को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया था.