चीन ने बढ़ाई भारत की मुसीबत, रोका ब्रह्मपुत्र का पानी, अरुणाचल के कई हिस्सों में मंडराया सूखे का खतरा
चीन ने रोका ब्रह्पुत्र का पानी (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: चीन एक तरफ जहां भारतीय सीमा पर घुसपैठ से बाज नहीं आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब चीन ने तिब्बत के रास्ते भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोक दिया गया है. ब्रह्मपुत्र का पानी रुकने की वजह से अरुणाचल प्रदेश के एक बड़े हिस्से में सूखे की नौबत आ गई है. राज्य के तूतिंग, यिंगकियोंग और पासीघाट इलाके में इसके कारण सूखे के हालात पैदा हो गए हैं.

बता दें कि चीन ने तिब्बत में बहने वाली यारलुंग सांगपो नदी का पानी रोक दिया है. इसी नदी को अरुणाचल प्रदेश में सियांग के नाम से जाना जाता है. वहीं चलकर असम में इसे ब्रह्मपुत्र के नाम से ही जाना जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस सांसद निनोंग एरिंग ने केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखकर हालात से अवगत कराया है. उन्होंने पत्र में सूखा पड़ने वाले इलाको का भी उल्लेख किया है. अब कृत्रिम 'चांद' से जगमगाएगा चीन, असली चांद से आठ गुना ज्यादा होगी इसकी रोशनी

कांग्रेस सांसद निनोंग एरिंग ने केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा है कि चीन के जल संसाधन मंत्रालय की जानकारी के अनुसार इस नदी के मिलिन सेक्शन में भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से 16 अक्टूबर से ब्रह्मपुत्र की मुख्यधारा का प्रवाह प्रभावित हुआ है.

कांग्रेस सांसद ने पत्र में लिखा है कि चीन यारलुंग सांगपो नदी की रुकावट पर करीबी नजर बनाए हुए है. यदि आगे की कोई सूचना आती है तो उसे हमे इसकी जानकारी देनी चाहिए. कांग्रेस सांसद यह भी कहा कि भारत सरकार को इस मामले में सक्रिय होकर उनसे बात करनी चाहिए. बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के बीच यारलुंग सांगपो नदी के पानी का डेटा साझा करने का करार हुआ था. चीन: जब स्टेशन पर लगे एक्स-रे मशीन में छुपके से जा घुसा बच्चा, वायरल हुआ VIDEO

अरुणाचल प्रदेश में एक ओर जहां ब्रह्मपुत्र का पानी रुकने से सूखे के हालत पैदा हो गए हैं वहीं दूसरी ओर राज्य के के पश्चिम सियांग में बाढ़ के हालत भी पैदा हो सकते हैं. यहां जिला प्रशासन ने जनता ने एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों को नदी के क्षेत्र से दूर रहने, खासकर मछली पकड़ते समय बहुत सावधानी बरतने की सलाह दी है. क्योंकि अगर चीन ने पानी छोड़ा तो बाढ़ आ सकती है.