गोरखपुर का चिलुआताल भी बनेगा रामगढ़ जैसा पिकनिक स्पॉट, विदेशी टूरिस्ट को अपनी ओर करेगा आकर्षित
सीएम सिटी गोरखपुर का चिलुआताल भी बनेगा रामगढ़ की तरह खूबसूरत पिकनिक स्पॉट. ऐसा होने पर शहर के उत्तरी छोर पर रहने वाले लाखों लोगों को सैर-सपाटे का एक नया ठिकाना मिलेगा. चूंकि यह ताल गोरखपुर से नेपाल जाने वाली सड़क से लगे हुए है, ऐसे में नेपाल जाने वाले देशी एवं विदेशी टूरिस्ट को भी ताल की खूबसूरती अपनी ओर आकर्षित करेगी.
सीएम सिटी गोरखपुर (Gorakhpur) का चिलुआताल (Chilluatal) भी बनेगा रामगढ़ (Ramgarh) की तरह खूबसूरत पिकनिक स्पॉट. ऐसा होने पर शहर के उत्तरी छोर पर रहने वाले लाखों लोगों को सैर-सपाटे का एक नया ठिकाना मिलेगा. चूंकि यह ताल गोरखपुर से नेपाल (Nepal) जाने वाली सड़क से लगे हुए है, ऐसे में नेपाल जाने वाले देशी एवं विदेशी टूरिस्ट को भी ताल की खूबसूरती अपनी ओर आकर्षित करेगी. दोनों तालों के सुंदरीकरण, नवनिर्मित चिड़ियाघर और अन्य योजनाओं के जरिए आने वाले समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार गोरखपुर देश-दुनिया में पर्यटन के नक्शे पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा
भौगोलिक रूप से बौद्ध परिपथ के केंद्र में होना इन संभावनाओं में चार चांद लगाएगा. कारण गोरखपुर पर्यटन हब के रूप में विकसित हो रहे सीएम सिटी गोरखपुर को एक और उपहार मिलने जा रहा है. चिलुआताल के सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने 52.36 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन निदेशालय को भेजा है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सोनभद्र और मिर्जापुर में इको-टूरिज्म को देंगे बढ़ावा
मालूम हो कि रामगढ़ की तरह चिलुआताल का सुंदरीकरण भी योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. समय-समय पर वह संसद में इसकी मांग भी उठाते रहे हैं. गोरखपुर खाद कारखाना भी चिलुआताल से सटा हुआ है. 2014-2015 में नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री दो दशकों से बंद खाद कारखाने की जगह नए कारखाने का शिलान्यास किया उसके बाद फिर ताल के सुंदरीकरण की खबरें सुर्खियां बनीं. तय हुआ कि कारखाना स्थापित करने वाली कंपनियां सरकार की मदद से ताल का सुंदरीकरण करेंगी. उस समय तबके केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने चिलुआताल का दौरा भी किया था. अब बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट काम करने जा रहे हैं
पर्यटन विभाग ने इस ताल के विकास और सुंदरीकरण का जो प्रस्ताव बनाया है उसके अनुसार ₹ 52 करोड़ में से ₹ 24.72 करोड़ ताल के सुंदरीकरण पर और बाकी पैसा भूमि अधिग्रहण पर खर्च होगा. इसके लिए करीब 25 हेक्टयर भूमि का अधिग्रहण किए जाने का प्रस्ताव है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों के खाते में भेजी पेंशन के एक हजार 311 करोड़ रुपये
कुछ ऐसा होगा बदले चिलुआताल का मंजर:
चिलुआताल को विकसित करने के क्रम में यहां 800 मीटर का बांध बनाने की योजना है. 660 मीटर क्षेत्र में बोल्डर पिचिंग कर उसके ऊपरी हिस्से पर वाकिंग ट्रैक बनेगा. तकरीबन डेढ़ सौ मीटर में पक्का घाट बनेगा. घाट के पास पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था रहेगी. रामगढ़ ताल की तरह यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा. संगीतमय और रंगीन फव्वारे इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे. अगर आप किनारे की बजाय ताल के बीच से इसकी खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो मोटर बोट की भी सुविधा मिलेगी.