PM Cares For Children: मुफ्त शिक्षा, हेल्थ बीमा, मासिक भत्ता और 10 लाख रुपए का फंड- मोदी सरकार करेगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद
सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और उनका हेल्थ बीमा भी किया जाएगा. ऐसे बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए केंद्र सरकार आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम केयर फंड से कई योजनाओं का ऐलान किया है. कोरोना के चलते कई बच्चे अनाथ हो गए हैं, ऐसे बच्चों की 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत मदद की जाएगी. सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और उनका हेल्थ बीमा भी किया जाएगा. ऐसे बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. Article 370 हटाना मोदी 2.0 की सबसे बड़ी उपलब्धि: सर्वे.
पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 साल की अवधि तक पांच लाख का मुफ्त हेल्थ बीमा भी मिलेगा. इसके साथ ही ऐसे बच्चों की उच्छ शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन दिलाने में मदद की जाएगी और इसका ब्याज पीएम केयर्स फंड से वहन किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं और हम उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए सबकुछ करेंगे. पीएम ने कहा कि समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा करें.
गृह मंत्री अमित शाह ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, मोदी सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का ध्यान रखने के लिए एक बहुत ही संवेदनशील व कल्याणकारी निर्णय लिया है.