VIDEO: ग्रामपंचायत के सचिव ने स्कूल के बच्चों को दी तालिबानी सजा! हाथ ऊपर करके घंटों धुप में खड़ा रखा, मुर्गा भी बनाया, आगरा के विश्रामपुर गांव की घटना का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@priyarajputlive)

आगरा, उत्तर प्रदेश: छात्रों के साथ मारपीट और उनके साथ ज्यादती करने की कई घटनाएं रोजाना सामने आती  है. ऐसी ही एक घटना आगरा जिले से सामने आई है. जहांपर छात्रों को सजा के तौर पर कड़ी धुप में घंटों हाथ ऊपर करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही छात्रों को मुर्गा भी बनाया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और जब इसके बारें में छात्रों के परिजनों को पता लगा तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

बताया जा रहा है कि ये घटना आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव की स्कूल की  है और इन छात्रों को ये तालिबानी सजा देने वाला शख्स ग्रामपंचायत का सचिव बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:The Teacher Beat the Child: होमवर्क नहीं करने पर 6 साल के बच्चे को टीचर ने जमकर पीटा, गाल पर निशान देखकर परिजनों को पता चली सच्चाई, ग्वालियर की स्कूल का मामला (Watch Video)

छात्रों को दी सजा

घटना के बाद स्कूल में पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है की दौरान स्कूल के टीचर्स ने सचिव को ऐसा न करने के लिए भी कहा. लेकिन सचिव नहीं माना. इसके बाद टीचर्स ने पुलिस को फ़ोन कर दिया. जिसके बाद स्कूल में पुलिस पहुंच गई और इसके बाद सचिव भी सफाई देने लगे. इस घटना के बाद छात्रों के परिजनों में भी रोष फ़ैल गया है.

शिक्षा विभाग भी घटना की जांच में लगा

ये मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद खैरागढ़ खंड विकास अधिकारी ने स्कूल में जाकर बच्चों से बात की. खैरागढ़ विकास खंड अधिकारी सुष्मिता यादव ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.