लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहली बार बच्चा चोरी और बिक्री के संगठित गिरोह को कैमरे में कैद किया गया है. यह गैंग नवजात और छोटे बच्चों को चोरी कर लाखों रुपये में बेचने का धंधा कर रहा था. यह खुलासा दैनिक भास्कर ने किया है. जिसमें यह खुलासा हुआ कि ये गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से काम कर रहा है. निसंतान लोग इस तरह के गैंग के बच्चे खरीदते हैं.
इस गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद शातिर और खतरनाक है. यह गैंग बच्चे के जन्म के बाद उसकी सेहत, खान-पान और वैक्सीनेशन तक की जानकारी जुटाता था. ताकि ग्राहकों को "तंदुरुस्त बच्चा" बेचा जा सके. कई मामलों में पता चला कि अस्पतालों में काम करने वाले लोग भी इस गैंग से जुड़े थे.
बच्चा बेचने वाला गैंग हुआ कैमरे में कैद
जन्म से पहले ही मिल जाता है ऑर्डर
रिपोर्ट के मुताबिक, कई मामलों में गिरोह को बच्चों के जन्म से पहले ही ऑर्डर मिल जाता था. यानी, अपराधी गर्भवती महिलाओं की निगरानी करते और बच्चे के जन्म के बाद उसे चोरी करने की योजना बनाते. डिमांड के अनुसार लड़का या लड़की चुना जाता था.













QuickLY