
ठाणे, महाराष्ट्र: कल्याण की एक स्कूल से एक 8 साल के बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है.इस घटना के बाद शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला टीचर ने क्लास में बैठे एक बच्चे के साथ मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. ये घटना कल्याण वेस्ट के रेलवे स्कूल की है. इस घटना के बाद बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका गुस्सा रेलवे अधिकारी उनके बच्चे पर निकाल रहे है.
इस घटना के बाद पिता ने महिला टीचर के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है की पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @navarashtra नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Kalyan: टीचर और क्लास के विद्यार्थियों से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया आरोप, ठाणे जिले के कल्याण की घटना
कल्याण की रेलवे स्कूल में बच्चे से मारपीट
कल्याण रेल्वे स्कुलमधील अमानवीय घटना! शिक्षिकेने विद्यार्थ्याला केली बेदम मारहाण#Kalyan #Crime #MarathiNews pic.twitter.com/1TF2rxJKm7
— Navarashtra (@navarashtra) March 15, 2025
क्या है मामला?
साम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ विनोद धुरंदर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उल्हासनगर इलाके में रहते हैं. वह मध्य रेलवे में कल्याण कार्यालय में सीनियर सेक्शन इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं. उनका आठ साल का बेटा कल्याण के सेंट्रल रेलवे स्कूल में पढ़ रहा है. जानकारी के मुताबिक़ उनके बेटे को पिछले वर्ष अक्टूबर में टीचर ने पीटा थ और इसके बाद बच्चे ने घर आकर शिकायत की थी. उस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए थे. इस बारे में उन्होंने स्कूल में शिकायत की थी. इसके बाद फिर एक मार्च को बच्चे के साथ मारपीट की गई. इस घटना के बाद बच्चे के पिता धुरंदर ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी के पास शिकायत भी दर्ज करवाई है.
बच्चे के पिता ने लगाएं सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप
बच्चे के पिता विनोद धुरंदर ने जानकारी देते हुए बताया की इस रेलवे स्कूल के जो अध्यक्ष है, उन्होंने इल्लीगल रोस्टर बनाकर दुसरे की मदद से मेरे 18 से 20 लाख रूपए लुट लिए है. इस बारे में मैंने कई बार शिकायत की है. मुझे शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन मैंने इनके अन्याय को सहन नहीं किया तो इन्होने मेरे बच्चे को स्कूल टीचर से पिटवाना शुरू कर दिया. मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई तो स्कूल के अध्यक्ष टीचर्स को कह रहे है कि आप पेरेंट्स के खिलाफ पुलिस स्टेशन में झूठी शिकायत दर्ज करवाईये. उन्होंने कहा की मेरे खिलाफ फ्रॉड डॉक्यूमेंट बनानेवाले दुसरे राज्यों के अधिकारी है. उन्होंने सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.