देश भर में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी हैं. हालांकि राहत की बात है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में कमी आई हैं. पहले जो कोरोना के मामले 90 हजार के पार पाए जाते थे. वहीं अब कोरोना के मामले करीब 45 हजार से कम पाए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी लोगों को इस महामारी से ऐहतियात बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि इस महामारी की वैक्सीन अब तक नहीं आने की वजह से अभी भी लोग संक्रमित पाए जा रहे है. कोरोना को लेकर खबर मणिपुर (Manipur) से हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) कोरोना से संक्रमित पाए गए.
सीएम एन बीरेन सिंह कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे भी जल्द से जल्द आइसोलेट हो जाएं और अपना कोविड टेस्ट करवाएं." यह भी पढ़े: Dushyant Chautala Tests Positive For COVID-19: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
I have tested positive for COVID-19. I request all those who came in close contact with me recently, to self isolate and get tested.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) November 15, 2020
सीएम एन बीरेन सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मंत्री गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, आप जल्दी ठीक हो जाइए, आपके शीघ्र और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मेरी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं. आप जल्द से जल्द कोविड-19 वायरस को हरा सकते हैं और मणिपुर के लोगों की सेवा जारी रख सकते हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल का किया ट्वीट:
Get well soon CM @NBirenSingh ji.
My best wishes and prayers for your speedy and quick recovery. May you defeat the COVID-19 virus at the earliest and continue serving the people of Manipur. https://t.co/hRJ6ldtPpx
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 15, 2020
बता दें कि मणिपुर में कोरोना के अब तक कुल 21636 मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3036 है. वहीं इस महामारी से अब तक 18,334 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं 218 लोगों की जान गई हैं