!['भ्रष्टाचारियों, गुंडों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश चलाते हैं सरकार', फिर भड़के सुधाकर सिंह 'भ्रष्टाचारियों, गुंडों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश चलाते हैं सरकार', फिर भड़के सुधाकर सिंह](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/01/CM-Nitish-Kumar-380x214.jpg)
भभुआ (बिहार), 16 फरवरी : बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ बयान देने के लिए राजद ने उन्हें नोटिस थमाया हो, लेकिन वे आज भी नीतीश सरकार पर सियासी हमला बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. सुधाकर सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचारियों, गुंडों और अधिकारियों के लिए सरकार चलाते हैं. वे किसानों के लिए कोई काम करना नहीं चाहते. कैमूर जिले से गुजरने वाली भारतमाला एक्सप्रेस वे में किसानों की जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर सिंह बुधवार की शाम रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी गांव पहुंचे हुए थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे जब नीतीश की सुशासन की सरकार में मंत्री रहने के अनुभव के संबंध में उनसे पूछा तो वे बेबाकी से बोले कि नीतीश कुमार के साथ मेरा अनुभव काफी खराब रहा.
उन्होंने आगे कहा कि वे भ्रष्टाचारियों, गुंडों और अधिकारियों के लिए सरकार चलाते हैं, किसानों के लिए कोई काम करना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों और मजदूरों के लिए वे सरकार नहीं चलाते हैं, यह बात सबको मालूम है. उन्होंने इस क्रम में यहां तक कह दिया कि ये लोग पिछले दरवाजे से राजनीति करते हैं. इन्हें जनता नहीं चुनती है. ऐसे लोगों की राजनीति पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जो जनता द्वारा नहीं चुने जाते. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तौर पर उन पर कौन हमला करता है और क्यों हमला करता है, इसका जवाब तो वही देंगे. यह भी पढ़ें : भारत वैश्विक जुड़ाव बढ़ाने के मिशन पर, एआई से स्वास्थ्य सेवा में होगी क्रांति: राष्ट्रपति मुर्मू
मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर भी उन्होंने जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि यह व्यवधान यात्रा है. उन्होंने कहा समाधान यात्रा के दौरान यहां कैमूर के पढ़ौती पंचायत में आपने देखा होगा जब मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के क्रम में यहां आए थे. उस समय गांव के किसानों को बंधक बना दिया गया था. पुलिस ने किसी को मिलने नहीं दिया. रातों-रात पूरे गांव के विकास कार्यों को डेंट पेंट कर दिखाने का प्रयास किया. उनके जाते ही सारी चीजें पुन: उजड़ गई. इस तरह से कोई समाधान नहीं बल्कि व्यवधान पैदा करना चाहते हैं.