Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके में नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने शनिवार को अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया. जिस ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद हो गए. दोनों जवानों के जख्मी होने के बाद शहीद होने की पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है.
ब्लास्ट को लेकर बताया जा रहा है कि डीआरजी, बस्तर फाइटर और एसटीएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे. तभी नक्सलियों ने ये ब्लास्ट किया. जिसमे ये दोनों जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, CRPF कोबरा के 2 जवान शहीद
नक्सली हम्लेमे दो जवान शहीद:
Two ITBP jawans killed in IED blast in Chhattisgarh's Narayanpur
Read @ANI Story | https://t.co/RYzNsCeq9M#ITBP #naxal #searchoperation pic.twitter.com/eNOmkxMwZK
— ANI Digital (@ani_digital) October 19, 2024
शहीद जवान महाराष्ट्र और आन्ध्र प्रदेश के रहने वाले थे:
शहीद जवान के नाम अमर पंवार, निवास, जिला सतारा महाराष्ट्र और राजेश, निवासी जिला कडपा आंध्र प्रदेश बताया जा रहे हैं. दोनों जवानों के बारे में बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के दौरान कोडलियर गांव के नजदीक जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिससे वे शहीद हो गए.
जिला पुलिस बल के दो जवान भी घायल हुए हैं:
वहीं आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से जिला पुलिस बल के दो जवान घायल हुए हैं. इन घायल जवानों को कस्तूरमेटा कैम्प से हेलीकॉप्टर की मदद से एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया. जहां पर दोनों जवानों का इलाज जारी है.