Chhattisgarh Shocker: करंट लगने से 26 वर्षीय ठेकेदार की मौत, घर में अगले महीने बजने वाली थी शहनाई
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: facebook)

Chhattisgarh Shocker: छत्तीसगढ़ के कुरूद थाना क्षेत्र (Kurud Police Station Area) में रहने वाले ठेकेदार श्याम कार्तिक साहू की अगले महीने शादी होने वाली थी. लेकिन शादी से पहले ही ठेकेदार को एक घर में काम करवाने के बाद सामान समेटने के दौरानछत के ऊपर से गए बिजली का करंट लगने की वजह मौत हो गई. जिससे घर में शादी की शहनाई से पहले ही मातम फ़ैल गई. ठेकेदार श्याम कार्तिक साहू (Contractor Shyam Karthik Sahu) की 13 मार्च को मगनी होने के बाद 3 मई को शादी होने वाली थी.

जानकारी के अनुसारर पेशे से ठेकेदार श्याम कार्तिक साहू (26) वह मकान निर्माण समेत दूसरे अन्य ठेकों को लेता था. गुरुवार को भी वह कुरूद के धोबनी तालाब वार्ड में मकान बनाने का काम करवा रहा था. शाम को काम करवाने के बाद उसने जब सामान इक्ट्ठा करना शुरू किया था. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत होगा. हादसे के बाद लोगों ने देकेदार को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Himachal Pradesh: मातम में बदलीं खुशियां! शादी से पहले हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, शाम को गाजे- बाजे के साथ जानी थी बारात

ठेकेदार श्याम कार्तिक साहू की मौत से घर में शहनाई बजने से पहले ही मौत फ़ैल गई. घर में हर किसी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. क्योंकि घर में शादी को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. लेकिन तैयारी के बीच ही घर में मातम का पहाड़ टूट पड़ा. जिसकी वजह से साडी ख़ुशी गम में बदल गई .