Chhattisgarh Shocker: स्कूल के प्रिंसिपल ने 12वीं की परीक्षा पास करवाने के बदले छात्रा से यौन संबंध बनाने की मांग की, केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. चन्द्रमेढा स्थित शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल अरुण पांडे (Principal Arun Pandey) पर आरोप लगाया कि जनवरी माह में बारहवीं के प्रेक्टीकल परिक्षा के समय से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और  बोर्ड की परीक्षा में पास कराने के नाम पर शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. छात्रा ने जब इस बात को अपने परिवार वालों को बताई तो उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

छात्रा को परेशान किया जा रहा है. यह बात तब सामने आई जब छात्रा ने कहा की वह 12वीं बोर्ड की  परीक्षा नहीं देगी. तब परिवार वालों ने वजह पूछा तो उसने सारी बातें परिवार के लोगों को बताई. पीड़ित छात्रा ने बताया कि प्रभारी प्रचार्य लगातार फोन पर उसे परीक्षा मे पास कराने का ऑफर देकर बुलाने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में वह पुरी तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी थी, इसलिए वह परिक्षा नहीं देना चाहती है. छात्रा की सारी बाते सुनने के बाद परिजन पीड़िता को लेकर चेन्द्रा पुलिस स्टेशन (Chandra Police Station) पहुंचे और 17 मार्च को प्रभारी प्रचार्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: अकलतारा में आठवीं की छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में सरकारी स्कूल टीचर गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है. लेकिन जानकारी के अनुसार अब तक प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे मे जिले के सर्व आदिवासी समाज की पदाधिकारी शांति सिंह ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिए हैं. हालांकि जिले के एडिशनल एसपी हरिश राठौर की माने तो आरोपी प्राचार्य के विरुद्ध केस कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.