छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Premsay Singh Tekam) के एक बयान से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. दरअसल प्रेमसाय सिंह टेकाम का रायपुर (Raipur) से पेंड्रा रोड जाते समय एक बैग अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) से चोरी हो गया. जिसके बाद उन्होंने चोरी का दोषी केंद्र सरकार को ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर रेलवे में चोरी करवा रहे हैं प्रधानमंत्री. प्रेमसाय सिंह टेकाम का बयान उस वक्त सामने आया जब वे कोरिया जिले के खड़गवां में ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ करने पहुंचे थे. फिलहाल ममाले कि जानकारी मिलने पर रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दिया है.
बता दें कि मंत्री प्रेमसाय सिंह को पेंड्रा रोड जब पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से चोरी हो गया था. इस बात की जानकारी जब प्रशासन को पता चली तो आननफानन में खोजबीन शुरू कर दिया गया. फिलहाल अभी तक बैग की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. तलाश जारी है. खबरों के मुताबिक मंत्री के जी के बैग में तकरीबन 30 हजार रूपये कैश भी थे. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि शायद को कार्यकर्ता ने बैग अपने पास रखा हो सुरक्षा के लिहाज से.
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: मथुरा में बीएड की जाली डिग्री के जरिए नौकरी पाने वाले 60 सरकारी शिक्षक निलंबित
गौरतलब हो कि शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्कूलों में पौष्टिक नाश्ता मिलने से बच्चे पूरा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और प्रदेश तथा देश का नाम रौशन करेंगे. छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम के द्वारा नाश्ता तैयार किया जाएगा.