
निलंबित (Photo Credit- File Photo)
मथुरा : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीएड की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल कर नौकरी पाने वाले 60 सरकारी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर (Chandra Shekhar) ने बताया कि दोषी पाए गए ऐसे सभी शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिनका पूर्व में मथुरा से अन्य जिलों में तबादला हुआ.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 4500 से ज्यादा शिक्षकों की पहचान हुई है, जिन्हें बीएड की फर्जी डिग्री या अन्य प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी मिली . शेखर ने बताया कि उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं . उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों के अधिकारी ऐसे शिक्षकों के बारे में सूचना साझा कर रहे हैं . उनकी संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जांच जारी है .