Video: बिलासपुर में नशे में धुत सड़क के किनारे पड़ा मिला छत्तीसगढ़ पुलिस का कर्मचारी, दुसरे कर्मचारियों ने उठाया
बिलासपुर में एक पुलिस कर्मचारी सड़क के किनारे शराब के नशे धुत पड़ा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उसे उठाकर गाड़ी में डाला और ले गए.
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर में एक पुलिस कर्मचारी सड़क के किनारे शराब के नशे धुत पड़ा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उसे उठाकर गाड़ी में डाला और ले गए. जानकारी के मुताबिक़ कर्मचारी का नाम मनीष मिश्रा है. कर्मचारी शराब के नशे में इस कदर था की जहारभाटा चौक के पास सड़क के किनारे पड़ा हुआ दिखाई दिया.
उसे होश भी नहीं था. ये भी बताया जा रहा है की सीएम विष्णुदेव साय के द्वारा बिलासपुर में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण हो रहा था और इसी कार्यक्रम के दौरान इस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन ये महाशय ड्यूटी छोड़कर शराब पीकर सड़क पर ही पसर गए. इस घटना के कारण एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. इस कर्मचारी की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इस शराबी पुलिस कर्मी को उठाकर ले गए. ये भी पढ़े:Bilaspur Suicide Video: चलते ट्रक के सामने लेट गया युवक, मौके पर मौत, बिलासपुर में सुसाइड का वीडियो हुआ वायरल
नशे में धुत पुलिस कर्मचारी
बता दें की इससे पहले भी शराब के नशे में कई पुलिस कर्मियों ने लोगों के साथ अभद्रता भी की थी. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे. ये वीडियो ट्विटर एक्स पर @PBeedawat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.