छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी ने दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, कहा- पति के सपनों को पूरा करने के लिए करूंगी काम
दंतेवाड़ा में उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अपना नामांकन दाखिल किया. ओजस्वी मंडावी दंतेवाड़ा में 9 अप्रैल को हुए एक नक्सली हमले में जान गंवाने वाले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा (Dantewada) में उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी (Ojasvi Mandavi) ने अपना नामांकन दाखिल किया. ओजस्वी मंडावी दंतेवाड़ा में 9 अप्रैल को हुए एक नक्सली हमले में जान गंवाने वाले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं. भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की नक्सली हमले में हत्या के बाद दंतेवाड़ा सीट खाली हुई थी. नामांकन फार्म जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची ओजस्वी के साथ चैतराम अटामी,कमला विनय नाग,मुन्ना मरकाम,नंदलाल मुड़ामी के साथ तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ओजसवी मंडावी ने कहा "मैं चुनाव जीतने के लिए पूरी तैयारी और कोशिश करूंगी. मैं श्यामगिरि क्षेत्र से अपना अभियान शुरू करूंगी, जहां नक्सलियों ने मेरे पति की हत्या की यही. मैं यहां के लोगों के लिए काम करके अपने पति के सपनों को पूरा करना चाहती हूं. कांग्रेस ने इस सीट के लिए दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर.
ओजस्वी मंडावी ने दाखिल किया नामांकन-
बता दें कि नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ओजस्वी के पति भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी. उनके साथ ही चार जवान भी शहीद हो गए थे. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पति महेंद्र कर्मा की हत्या भी नक्सलियों द्वारा की गई थी.
पति के सपनों को पूरा करना चाहती हैं ओजस्वी-
2013 में महेंद्र कर्मा की हत्या के बाद कांग्रेस ने देवती कर्मा को अपना प्रत्याशी बनया था. देवती कर्मा ने तब बीजेपी के भीमा मंडावी को हराया था. उसके बाद 2018 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी भीमा मंडावी ने देवती कर्मा को हराया था. दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को मतदान होना है, परिणाम 27 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.