रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी है. घटना के बाद पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कासुली गांव के करीब नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी है. पल्लव ने बताया कि आज सुबह एक यात्री बस गीदम से छींदनार की ओर रवाना हुई थी.
बस जब कासुली गांव के करीब पहुंची, तब हथियारबंद नक्सलियों ने उसे रोक लिया और उसमें सवार 14 यात्रियों तथा चालक, परिचालक को नीचे उतार लिया. नक्सलियों ने यात्रियों और चालक, परिचालक से मारपीट की और उनके मोबाइल फोन छीन लिये. बस में आग लगाने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
पुलिस दल ने लूटे गए मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर बारसूर थाना क्षेत्र के कोरगांव के जंगल तक नक्सलियों का पीछा किया. पल्लव ने बताया कि जब पुलिस दल कोरगांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसका पुलिस दल ने भी जवाब दिया. बाद में नक्सली वहां से फरार हो गए. इस दौरान पुलिस दल ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: बिहार: हथियारबंद नक्सलियों ने 2 लोगों की गोली मारकर की हत्या, एक घायल
पुलिस ने नक्सलियों के पास से यात्रियों से लूटा गया एक फोन बरामद किया है. साथ ही अन्य नक्सली सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी जानकारी है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.