छत्तीसगढ़: बीजापुर में हुए नक्सली हमले पर VHP ने कहा, लाल सलाम पर लगे लाल लगाम
नक्सली हमले पर विहिप ने कहा, लाल सलाम पर लगे लाल लगाम
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवानों के शहीद होने की घटना पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दुख और आक्रोश दोनों जताया है. विहिप ने नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए लाल सलाम पर लाल लगाम लगाने की बात कही है.
विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा, "बीजापुर की माओवादी हिंसा ने एक बार फिर देश में षड्यंत्रपूर्वक सर्वाधिक हिंसा फैलाने वाले माओवादियों, साम्यवादियों नक्सलियों व उनके शहरी मित्रों को अविलंब कठोरता से कुचने की आवश्यकता को बलवती किया है। सुरक्षा बलों के हुतात्माओं को नमन करता हूं. यह भी पढ़े: Chhattisgarh: नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
वहीं विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, "नक्सली हमले ने एक बार फिर लाल सलाम पर लाल लगाम और पूर्णविराम लगाने का स्मरण दिलाया है। बहुत हो चुका, और कितने निर्दोष बहादुरों को इन नक्सल, माओवादियों की भेंट चढ़ाएंगे?"