Chhattisgarh Naxal Attack: सीएम भूपेश बघेल ने रद्द किया कर्नाटक दौरा, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने कल जाएंगे दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार की दोपहर हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान और चालक की मौत हो गई. जवानों पर हुए इस बड़े हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक का अपना दौरा रद्द कर दिया है.

CM Bhupesh Baghel | Photo: ANI

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार की दोपहर हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान और चालक की मौत हो गई. जवानों पर हुए इस बड़े हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक का अपना दौरा रद्द कर दिया है. उनका वहां चुनाव प्रचार के लिए जाना तय था, लेकिन अब सीएम बघेल ने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और वहां के हालात का जायजा लेने के लिए दंतेवाड़ा जाएंगे. Dantewada Naxal Attack Spot Visual: जबरदस्त धमाके में उड़ गए थे जीप के परखच्चे, जमीन पर हुआ गहरा गड्ढा (Watch Video) 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, ''दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.''

सीएम ने रद्द किया कर्नाटक दौरा 

सीएम बघेल ने कहा, ''नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है. नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हम समन्वित तरीके से काम करेंगे और नक्सलवाद को खत्म करेंगे.''

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में हुए विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान शहीद हो गए हैं जबकि इस घटना में वाहन चालक की भी मृत्यु हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी एक माओवादी विरोधी अभियान से लौट रहे थे, जिसे खुफिया सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था. स्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

सुंदरराज ने बताया कि अरनपुर क्षेत्र में दरभा डिवीजन के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान एक वाहन (छोटा मालवाहक वाहन) से लौट रहे थे तब नक्सलियों ने अरनपुर और समेली गांव के मध्य शक्तिशाली बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

Share Now

\