दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) में विस्फोट में 11 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है. न्यूज एजेंसी ANI ने घटनास्थल का वीडियो साझा है. घटनास्थल के वीडियो से जाहिर है कि IED धमाका कितना जबरदस्त था. Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 11 जवान शहीद; अमित शाह ने सीएम बघेल को दिया हर संभव मदद का भरोसा.
यह IED धमाका इतना जबरदस्त था कि रोड पर कई फुट गहरा गड्ढा हो गया है. जवानों के वाहन के परखच्चे उड़ गए. वाहन में टायरों को छोड़कर कुछ भी नहीं दिख रहा है. राज्य में पिछले दो वर्षों के दौरान सुरक्षाबलों पर माओवादियों का यह सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले तीन अप्रैल 2021 में सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में 22 जवान शहीद हुए थे.
यहां देखें Video:
#WATCH | Visuals from the spot in Dantewada where 10 DRG jawans and one civilian driver lost their lives in an IED attack by naxals. #Chhattisgarh pic.twitter.com/GD8JJIbEt2
— ANI (@ANI) April 26, 2023
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, 'नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। डीआरजी जवानों को मौके पर भेजा गया. तलाशी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो एक आईईडी हमला हुआ जिसमें डीआरजी के 10 जवान और एक चालक की जान चली गयी. मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है.
#WATCH | IED attack by naxals in Dantewada | Secret Information was received about presence of Naxals. DRG jawans were sent to the spot. When they were returning after the search, an IED attack took place in which 10 DRG jawans and one driver lost their lives. Extra force has… pic.twitter.com/mhyDLZo74L
— ANI (@ANI) April 26, 2023
जानकारी के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया.
हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. यह घटना बहुत दुखद है. बस्तर के आईजी सुंदरराज ने बताया कि अरनपुर के पालनार क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को अपना निशाना बना लिया. फिलहाल तलाश अभियान जारी है.