छत्तीसगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में एक और प्रवासी मजदूर को सांप ने डसा, हुई मौत
सांप/प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

रायपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक क्वारंटाइन (Quarantine) सेंटर में कथित तौर पर सांप के कटाने से प्रवासी मजदूर (Migrant Labor) की मौत हो गई है. यह घटना डोंगरगांव (Dongargaon) के क्वारंटाइन सेंटर की है, जहां प्रवासी मजदूरों को आइसोलेशन में रखा गया था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक डोंगरगांव के एक क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिक की कथित तौर पर सांप के काट से जान चली गई. सीएमएचओ एम चौधरी (M Chaudhary) ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि प्रशासन क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास कर रहा है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो." छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मरीज

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के किरना गांव में एक क्वारंटाइन सेंटर में सांप के काटने से 31 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई थी. मुंगेली उप जिलाधिकारी (एसडीएम) चित्रकांत चाली ठाकुर ने तब कहा कि शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे से लौटे मजदूर को गांव के एक सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. वह जब अपने कमरे के बाहर बरामदे में फर्श पर सो रहा था, तब उसे एक सांप ने काट लिया. पास के अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 10,000 रुपये की सहायता दी गई और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.