नई दिल्ली: राजस्थान और मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नामों पर मुहर लगाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ को लेकर गहन मंथन किया. अब रविवार को विधायक दल की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. गांधी ने मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नेताओं टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरण दास महंत के साथ अपने आवास 12 तुगलक लेन पर मंत्रणा की.
छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष की यह तीसरे दौर की बातचीत थी. राज्य में पार्टी ने 15 साल बाद दो तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्ता हासिल की है. इस बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल हुए. सूत्रों ने बताया कि संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी भी इसमें मौजूद थीं. बैठक के बाद पुनिया ने बताया कि रविवार को 12 बजे रायपुर में विधायक दल की बैठक है यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस अब भी बरकरार, टीएस सिंह देव या भूपेश बघेल किसे मिलेगी सूबे की कमान, राहुल गांधी आज करेंगे फैसला
Chhattisgarh Congress State in-charge, PL Punia: A meeting will be held at 12 pm tomorrow. Then we will inform (Chief Minister candidate for Chhattisgarh). Governor has given us the time of 4:30 pm on December 17 for the oath ceremony. So what's the hurry? pic.twitter.com/2LbCtUzvYI
— ANI (@ANI) December 15, 2018
वहीं आगे उन्होंने बताया कि जिसमें नए मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार पार्टी कल ही राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा औपचारिक रूप से पेश करेगी और सोमवार को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है. कांग्रेस आलाकमान पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के लिए कमलनाथ के नाम पर स्वीकृति दे चुका है.