रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर से एक बड़ी खबर है. गोदावरी पावर इस्पात प्लांट (Godavari Power Ispat Plant) में शुक्रवार को भीषण आग लग गई हैं. आग लगने के बाद प्लांट में धमाके हो रहे हैं. जिसकी वजह से चारों तरफ आग की लपटे नजर आ रही हैं. वहीं इसकी सूचना दमकल विभाग को दिए जाने के बाद घटना स्थल पहुंच दमकल विभाग के टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं.
न्यूज एजेंसी एनएनआई की तरफ से जो वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया गया हैं. उसमें देखा जा रहा है कि प्लांट से आग की पलटे ऊपर तक उठ रही हैं. इस बीच प्लांट में आग लगने के बाद वहां से गुजरने वाले लोग खड़े होकर आग को देख रहे थे कि आग के गोले भड़कने के बाद आस पास खड़े लोगों तक आग आ पहुंचा. जिसके बाद लोग अपनी जान बचा कर वहां से भागे. यह भी पढ़े: Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के ‘जंगल में भीषण आग की फर्जी खबर फैलाने में विदेशी शामिल’
गोदावरी पावर इस्पात प्लांट में लगी आग:
#WATCH | Fire breaks out in a glowing inferno at the Godavari Power Ispat plant in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/AC0CbdSnn8F
— ANI (@ANI) January 8, 2021
खबरों के अनुसार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. कहा जा रहा है कि आग लगने की वजह से लिक्विड ऑयल स्टोरेज के 4 बड़े टैंक्स में जोरदार धमाका हुआ है. फैक्ट्री में कुल पांच टैंक थे, लेकिन हादसे के बाद अब एक टैंक ही बचा है.