राजपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इसी महीने 8 तारीख को महिला की हत्या (Murder) की गई थी. हत्या के बाद महिला के बेटे ने 9 फरवरी को मामले की शिकायत मंदिर हसौद थाने में की थी. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार महिला के बेटे शैलेन्द्र धीवर (Son) ने अपनी शिकायत में केस दर्ज करवाया है कि उसकी मां भगवंतीन धीवर को 8 फरवरी की शाम 4.30 बजे बस स्टैण्ड़ मंदिर हसौद में ग्राम मोखला आरंग जाने के लिये छोड़ा था, जो आरंग नहीं पहुंची. एक दिन बाद 9 फरवरी को उसके बेटे को सूचना मिली कि एक महिला का शव थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटेरी जंगल प्लांट में पड़ा है. महिला का बेटा शैलेन्द्र जब वहां पहुंचा तो देखा कि शव उसकी मां का ही है.
महिला का शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शार्ट पोस्टमार्टम में आया कि महिला का गला दबाकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि महिला को अंतिम बार संतूराम दीवान के साथ देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने संतूराम दीवान को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि महिला की हत्या और कोई नहीं बल्कि संतूराम दीवान ने ही किया है. यह भी पढ़े: MP Shocker: शादीशुदा महिला की प्रेमी ने की बेरहमी से हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
पुलिस जानना चाहती थी कि उसने महिला का ह्त्या क्यों की. जिस पर पूछताछ में उसने बताया कि मृतिका भगवंतीन उसे फंसाने की धमकी देकर लगातार ब्लेकमेल करती थी और अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने मजबूर करती थी. इसी बात से तंग होकर उसने वारदात के दिन बस स्टैण्ड मंदिर हसौद से अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर ले गया. जहां पर उसने भगवंतीन का गला दबा कर उसकी हत्या कर दिया. फिलहाल पुलिस ने संतूराम दीवान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.