रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस में चल रहा कलह अब किसी से छिपी नहीं है. इस बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (Janta Congress Chhattisgarh) के अध्यक्ष अमित अजीत जोगी (Amit Ajit Jogi) ने ट्वीट कर कहा “टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) की आज विधानसभा में ऐतिहासिक घोषणा कि वे सदन की कार्यवाही में तब तक भाग नहीं लेंगे जब तक कि सरकार यह स्पष्ट नहीं कर देती कि वह पीड़ित है या साजिशकर्ता, द्वेष पर नैतिकता की जीत है. हत्या का आरोप लगाने वालों को साफ करना चाहिए कि उनके धागे कौन खींच रहे हैं और क्यों? Chhattisgarh: कांग्रेस के लिए नई मुसीबत, टीएस सिंह देव पर लगे आरोपों को लेकर सरकार पर बरसे अमित जोगी
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और दिवंगत जन नेता अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित अजीत जोगी ने आरोप लगाया है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च पद पर बैठे लोग इस हद तक गिर गए हैं. उन्होंने कहा “2021 में अपनी ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री के ऊपर अपनी ही पार्टी के विधायकों से हत्या का षड्यंत्र का फ़र्ज़ी आरोप लगवाया.”
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार संकट में नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspat Singh) ने अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव पर हमला करने का आरोप लगाया. इस तरह के आरोपों से नाराज टी एस सिंह देव ने आज विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए.
श्री @TS_SinghDeo की आज विधानसभा में ऐतिहासिक घोषणा कि वे सदन की कार्यवाही में तब तक भाग नहीं लेंगे जब तक कि सरकार यह स्पष्ट नहीं कर देती कि वह पीड़ित है या साजिशकर्ता,द्वेष पर नैतिकता की जीत है।हत्या का आरोप लगाने वालों को साफ करना चाहिए कि उनके धागे कौन खींच रहे हैं और क्यों? pic.twitter.com/ohFzuzgP4C
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) July 27, 2021
विधानसभा से वाकआउट करने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब तक सूबे की सरकार उन पर लगे आरोपों की जांच नहीं करवाती या कोई कदम नहीं उठाती, तब तक वो सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे. दरअसल सिंह ने उन पर जान से मरवाने का आरोप लगाया है.
टीएस सिंह देव ने स्पष्ट किया, "जब तक सरकार पार्टी विधायक बृहस्पत सिंह पर हमले के आरोपों पर जांच का आदेश नहीं देती या बयान जारी नहीं करती मैं खुद को इस प्रतिष्ठित सदन के सत्र का हिस्सा बनने के योग्य नहीं पाता हूं." विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंह देव उनकी हत्या कराना चाहते हैं.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में भी पंजाब जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जहां टीएस सिंह देव की मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है. लेकिन अब इन आरोपों से देव सावधान हो गए हैं. उनका कहना है कि सोनिया जी और राहुल गांधी जी फैसला करेंगे. वह हाल ही में निजी दौरे पर दिल्ली में थे, जिससे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे. अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान बघेल ने कहा कि वह नेतृत्व के निर्णय का पालन करेंगे और सिंह देव के साथ उसी विमान में रायपुर लौट आए.