नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) स्थित रावभाटा औद्योगिक क्षेत्र (Rawabhata Industrial Area) में बुधवार यानि आज एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा हैं. बता दें कि इससे पहले आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) के सिविल लाइन स्थित आधिकारिक आवास में आग लग गई थी.
खबर के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण बंगले में शार्ट सर्किट का होना था. शुरूआती जांच में पता चला है कि ओवर हीटिंग की वजह से बंगले के केबल्स में आग लगी. गनीमत यह रही कि आग बंगले में फैली नहीं और बिजली के तारों तक ही सीमित रही.
Chhattisgarh: Fire breaks out at a paint factory in Rawabhata industrial area in Raipur. 5 fire tenders are present at the site. pic.twitter.com/gY7wXkO5yX
— ANI (@ANI) April 29, 2020
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, दिवाली के मौके पर पटाखा की दुकान में आग लगने से तीन की मौत
आग की घटना मिलने के पश्चात् दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई. आग पर काबू पाने के पश्चात् राज्य के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को फोन कर उनका हालचाल पूछा.