Chhattisgarh Fights Corona: छत्तीसगढ़ में एक दिन में 14,376 लोगों ने कोरोना वायरस को दी मात, जीत गई जिंदगी

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग तेज हो चली है. राज्य में जहां एक ओर 24 घंटों के दौरान 15,274 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, तो वहीं दूसरी ओर 14,376 लोग घातक वायरस को मात देने में भी सफल हुए.

कोरोना वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अगुवाई में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग तेज हो चली है. राज्य में जहां एक ओर 24 घंटों के दौरान 15,274 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, तो वहीं दूसरी ओर 14,376 लोग घातक वायरस को मात देने में भी सफल हुए. राज्य में सोमवार को 1088 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 13,288 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है. सीएम बघेल का निर्मला से आग्रह: छत्तीसगढ़ के लघु और मध्यम कारोबारियों को राहत प्रदान की जाए

‘कोरोना हारेगा- छत्तीसगढ़ जीतेगा’ मंत्र के साथ प्रदेश की सरकार लगातार संक्रमण चैन तोड़ने के लिए कार्य कर रही है. छत्तीसगढ़ में महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 7,71,701 हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 7,71,701 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 6,41,449 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,20,977 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 9275 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के 15,274 मामले आए हैं. इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 266 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,44,387 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2544 लोगों की मौत हुई है.

एक मई से छत्तीसगढ़ में 18 साल के ऊपर लोगों के लिए नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क कोरोना टीका लगाए जाने की शुरूआत एक मई से की है.

Share Now

\