Chhattisgarh: मातम में तब्दील हुई खुशियां, शादी में जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, कार में सवार 11 लोगों की मौत
Road Accident (Photo: PTI)

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शादी (Wedding) में जा रहा पूरा परिवार सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया और देखते ही देखते खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में जाते समय बालोद (Balod) में बोलेरो कार ट्रक से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले 10 लोग एक ही परिवार के थे, जिसमें एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास यह भीषण हादसा हो गया. हादसे में जान मरने वालों में दो बच्चे और पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

खबरों की मानें तो परिवार के सभी लोग धमतरी के सोरम गांव से बोलेरो में सवार होकर मरकाटोला में शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह खुशियां चंद पलों में मातम में तब्दील हो जाएगी और यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा. यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रक में भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत

इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस की मानें तो यह भीषण हादसा बुधवार की रात हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 10 लोगों की जान चली गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सभी पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है.