छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जागरगुंडा में कमांडो बटालियन को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने जागरगुंडा में 4 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों के शव के पास से 1 इंसास राइफल और 2 थ्री नॉट थ्री की राइफल मिला है. बता दें कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले में बीमापुरम से 1 किमी की दूरी पर हुई. फिलहाल अभी भी मुठभेड़ जारी है. वहीं पूरे इलाके को घेर लिया है.
बता दें कि जगरगुंडा क्षेत्र में बीमापुर से लगभग एक किलोमीटर अंदर जंगली क्षेत्र में मंगलवार सुबह लगभग छह बजे कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) यूनिट के खोजी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. गुरिल्ला रणनीति और जंगलों में युद्ध करने में सिद्धहस्त सीआरपीएफ की इस विशेष यूनिट ने जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखे हुए है.
Chhattisgarh: Security forces recover bodies of four Naxals, one INSAS rifle and two 303 rifle, during an encounter with naxals in Bimapuram, Sukma; Operation underway
— ANI (@ANI) March 26, 2019
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी. मध्य प्रदेश की सीमा से लगते गातापुर के जंगल में एमपी और छत्तीसगढ़ का एक संयुक्त सुरक्षा दल नक्सल रोधी अभियान चला रहा था. इसी दौरान नक्सलियों के गोलीबारी करने से मुठभेड़ शुरू हो गई मुठभेड़ खत्म होने पर एक महिला नक्सली का शव और कुछ हथियार मौके से बरामद हुआ था.