रायपुर: सीआरपीएफ (CRPF) यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन (CoBRA Battalion) को अक्सर आपने देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए देखा है. देश के नक्सल (Naxal) प्रभावित राज्यों में अमन और चैन स्थापित करने वाले कोबरा बटालियन के जवान आम जनता की भी हर जरुरत में खड़े रहते है. वहीं, लोगों को दहशतगर्दों के खौफ से उबारने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन करते है. हाल ही में ऐसा ही कुछ काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी किया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर घात लगाकर किया हमला, CRPF का एक जवान घायल
सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले के बुर्कापाल (Burkapal) इलाके में स्थानीय लोगों के लिए एक फुटबॉल मैच का आयोजन कर सभी का दिल जीत लिया. लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए कुछ सीआरपीएफ जवानों ने मेकशिफ्ट ड्रम (Makeshift Drum) भी बजाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
#WATCH Chhattisgarh: Jawans of CoBRA Battalion of CRPF organise a football match for the locals, in naxal affected Burkapal area of Sukma district, and beat makeshift drums for them. pic.twitter.com/Sk7wcHNsQe
— ANI (@ANI) March 5, 2021
एक दिन पहले ही झारखंड के सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों में सीआरपीएफ का भी एक जवान है. ये नक्सली हमला पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो थाना के लांजी के जंगल में गुरुवार सुबह 8.45 बजे हुआ.
सीआरपीएफ के प्रवक्ता दिलीप अंबेश के मुताबिक, झारखंड पुलिस के जगुआर और सीआरपीएफ के 197 बटालियन का नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चल रहा था. उसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस हमले के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.