आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजापुर में सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, बॉलीबाल सहित कई खेलों का आनंद लिया. बीजापुर के लोहा डोंगरी जैव विविधता पार्क में बॉलीबाल मैच का भी आनंद लिया. वे मिलालोहा पहाड़ी के सौन्दर्यीकरण के बाद खेल और मनोरंजन संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ किया तथा स्थानीय बच्चों के साथ खेलकर वक्त बिताया. यही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बहुत ही कूल अंदाज में नजर आए उन्होंने स्वामी आत्मानंद गर्वमेंट इंग्लिश स्कूल बीजापुर के अवलोकन के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ कुछ समय बिताया और उनके साथ सेल्फी भी ली. आज नारायणपुर के गरांजी स्थित केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
मुख्यमंत्री सॉफ्टबॉल प्रैक्टिस कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे और उनके साथ सॉफ्टबॉल खेल में हाथ आजमाया. लगभग दस बार उन्होंने लगातार बॉल को हिट कर अपनी फिटनेस, ऊर्जा और लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की अपनी भावना का यहां फिर से उदाहरण प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री के इस अद्भूत प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की. मैदान में उन्हें जमकर स्पोर्ट्स एन्जॉय करते हुए देख कर सभी हैरान हैं और उनकी फिटनेस की प्रशंसा की.
देखें ट्वीट:
गत दिवस बीजापुर के लोहा डोंगरी जैव विविधता पार्क में बॉलीबाल मैच खेलने का अवसर मिला।
मंत्रीगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यादगार वक्त। pic.twitter.com/wdYSen1JVH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2021
तीरंदाजी भी आजमाया:
आज बीजापुर में सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, बॉलीबाल सहित कई खेलों का आनंद लिया।
लोहा पहाड़ी के सौन्दर्यीकरण के बाद खेल और मनोरंजन संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ किया तथा स्थानीय बच्चों के साथ खेलकर वक्त बिताया।
इसके उपरांत यहां सल्फी का पौधा भी लगाया। pic.twitter.com/RH4QDXVJsq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 10, 2021
स्कूल के बच्चों संग ली सेल्फी:
आज स्वामी आत्मानंद गर्वमेंट इंग्लिश स्कूल बीजापुर के अवलोकन के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ कुछ पल। pic.twitter.com/H0oFaAvnPP
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 10, 2021
मुख्यमंत्री बघेल के साथ उनकी टीम में प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र तथा दूसरी टीम में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी सुंदरराज, कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप शामिल थे. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने यहां कबड्डी, क्रिकेट प्रशिक्षण आदि का भी आनंद लिया.