छत्तीसगढ़ के कोरबा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दस रुपये के टोकन में एक किलोग्राम चिकन देने का मामला सामने आया. इस बात की जानकारी मिलने के तुरंत बाद निर्वाचन के अधिकारियों की टीम ऐसे चिकन सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरदार चिकन सेंटर से 103 किलो चिकन और इतवारी बाजार शब्बीर चिकन सेंटर से 80 किलो चिकन जब्त किया है. जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि इस तरह से मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों यह तरीका अपनाया था.
खबरों के मुताबिक छतीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर कुछ पार्टियों ने आस-पास के इलाकों के रहवासियों में खास सीरियल नबंर वाले नए नोट रहवासियों में बंटवाए हैं. इस तरह के नोट का नंबर दूकानदार एक टोकन की तरह से यूज करता था और आने वालों को दस रुपये के टोकन में एक किलोग्राम चिकन दिया जाता. इस तरह का स्पेशल नोट लेकर वोटर दूकान पर जाते और चिकन लेकर चले जाते.
यह भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने चली बड़ी चाल, सचिन पायलट के टक्कर में यूनुस खान को उतारा
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते ऐसे चिकन सेंटरों को सील कर दिया गया. फिलहाल चुनाव आयोग की टीम इस मामलें की जांच कर रही है. गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. नतीजे 11 दिसबंर को आएंगे. पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. वहीं चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई धांधली न हो इसलिए चुनाव आयोग पूरी मुस्तैदी बरत रही है.