छत्तीसगढ़: नारायणपुर में ITBP जवानों के बीच गोलीबारी, 6 की मौत
आईटीबीपी के जवान | फाइल फोटो | (Photo Credits: IANS)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित नारायणपुर (Narayanpur) जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के जवानों के बीच हुई आपसी गोलीबारी में छह जवानों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग (Mohit Garg) ने बताया कि आईटीबीपी के जवानों के बीच झड़प में 6 की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बुधवार को बताया कि नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आईटीबीपी के 45वीं बटालियन के शिविर में जवानों के बीच गोलीबारी हुई. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बिलासपुर में 16 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का अस्पताल में चल रहा है इलाज.

उन्होंने बताया कि शिविर में आईटीबीपी के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में हमलावर जवान को भी मार गिराया गया. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है.

भाषा इनपुट